नई दिल्ली: राज्यसभा में 56 सीटों के लिए हुए चुनाव से सदन में एनडीए अपने लक्ष्य के करीब आते नजर आ रही है. अब नए सदस्यों के आने के बाद उच्च सदन में बनने वाले दृश्य का अनुमान लगाया जा रहा है. राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसके बाद उच्च सदन का नंबरगेम भी बदल गया है. बीजेपी के नेतृत्व वाला सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए बहुमत के करीब पहुंच गया है. उच्च सदन में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के संख्याबल में और भी कमी आ चुकी हैं।
राज्यसभा में 56 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 28 सीटें बीजेपी के पास थी. अगर इस चुनाव के अलग-अलग राज्यों के संख्याबल के नजरिये से देखा जाए तो 28 सीटें बीजेपी के पाले में आनी थी लेकिन जब चुनाव नतीजे आये तो बीजेपी के खाते मे 30 सीटें आई है. इससे बात साफ-साफ समझ आ रही है कि बीजेपी 30 सीटें जीत चुकी है. उत्तर प्रदश में बीजेपी को सात सीटों मिलनी थी लेकिन मिली 8.
हिमाचल में नंबरगेम विपरीत होते हुए भी भाजपा एक सीट जीतने में सफल रही. उम्मीद लगाई जा रही था कि कांग्रेस पार्टी की जीत पक्की है.
यह भी पढ़ें- MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल