मुंबई : बीते रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया. समर्थन देने के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद एनसीपी अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए सुनील तटकरे और प्रफुल पटेल को पार्टी से निकाल दिया है. इसी के साथ एनसीपी ने अजित पवार सहित 9 विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर की है. आज शरद पवार ने सतारा में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज सतारा में समर्थकों को संबोधित किया और शक्ति प्रदर्शन दिखाया. ससर्थकों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. सतारा मे शरद पवार ने वाई बी चह्वाह को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के बाद शरद पवार ने रोड़ शो भी किया.
शरद पवार ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा खेल करती है आने वाले कुछ दिनों में जनता इनको जवाब देगी. हमारे साथ महाराष्ट्र की जनता है और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी.
इस बीच एनसीपी में पड़ी फूट को लेकर शरद पवार का बयान आया है. भाजपा पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि, समाज में खाई पैदा की जा रही है। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकारी गिरा दी. देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हो रहा है.
Maharashtra: उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार का प्रेस कॉन्फ्रेंस, NDA में आने का बताया कारण
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…