NCP सांसद माजिद मेमन का दावा- नोटबंदी के ऐलान से पहले PNB से बदले गए 90 करोड़ रुपये

हीरा कारोबारी निरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करीब 11300 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि नोटबंदी की घोषणा से ठीक पहले PNB की शाखा में 90 करोड़ रुपये कैश नई करेंसी से बदलने के लिए लाए गए थे. सांसद मेमन ने इस मामले में जांच की मांग की है.

Advertisement
NCP सांसद माजिद मेमन का दावा- नोटबंदी के ऐलान से पहले PNB से बदले गए 90 करोड़ रुपये

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मेमन ने आरोप लगाया है कि साल 2016 में हुई नोटबंदी की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही पीएनबी की एक शाखा में तकरीबन 90 करोड़ रुपये कैश बदला गया था. सांसद मेमन ने इस मामले में जांच कराए जाने की मांग की है.

माजिद मेमन ने कहा, ‘जब निरव मोदी भारत छोड़ रहे थे उसी वक्त कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं जिसमें कहा गया है कि नोटबंदी की घोषणा से ठीक पहले पीएनबी की एक शाखा में 90 करोड़ रुपये कैश नई करेंसी से बदलने के लिए लाए गए थे. अगर इन रिपोर्ट्स में जरा भी दम है तो इस मामले की जांच की जानी चाहिए.’ माजिद मेमन ने निरव मोदी पर पुराने नोट (500 और 1000) बदलने के एवज में पीएनबी बैंक को मोटी रकम दिए जाने का भी आरोप लगाया. मेमन ने कहा, ‘एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही निरव मोदी ने पीएनबी की एक शाखा में भारी मात्रा में रकम जमा कराई थी. इससे और क्या समझ आता है?’

बताते चलें कि पीएनबी में करीब 11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले का मास्टरमाइंड हीरा कारोबारी निरव मोदी देश छोड़कर फरार हो गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निरव मोदी की कई हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है. शनिवार को भी ईडी ने निरव मोदी की करी 524 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की थी. इसमें मोदी के मुंबई, पुणे स्थित फ्लैट्स औऱ दफ्तर, सोलर प्लांट, फॉर्म हाउस और कई एकड़ जमीन शामिल है. ईडी इससे पहले निरव मोदी के दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुका है, जहां ईडी की टीम को मोदी की लग्जरी कारों का कलेक्शन मिला था.

पंजाब नेशनल बैंक ने दी सफाई, कहा- विराट कोहली अभी भी हैं उनके ब्रांड एम्बेसडर

Tags

Advertisement