नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक भी मौजूद रहे। यह जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। […]
नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि इस समारोह में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के चार विधायक भी मौजूद रहे। यह जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें कि नायब सिंह सैनी की गिनती मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करीबी नेताओं में होती है. इसके साथ ही उन्हें लंबा सियासी अनुभव भी है. नायब का ताल्लुक ओबीसी में सैनी समाज से है. फिलहाल वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष पद हैं. इसके साथ ही वे कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. सैनी 2014 से 2019 तक की हरियाणा की खट्टर सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.