नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा के लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सैनी अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व से […]
नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा के लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सैनी अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। सीएम सैनी सरकार गठन पर चर्चा के लिए निकल चुके हैं।
#WATCH | Delhi: Haryana CM Nayab Singh Saini leaves from 7 LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi.
BJP is set to form the government in Haryana for the third consecutive term. pic.twitter.com/TmVDkb0PxY
— ANI (@ANI) October 9, 2024
मगंलवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम घोषित हुए। जम्मू कश्मीर में तो नैशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनना तय हुआ, तो वहीं हरियाणा में चमत्कार सा देखने को मिला। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल रही थी मगर कुछ ही पलों में बाजी पलटी और 48 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई। शाम तक हरियाणा एग्जिट पोल और पोल पंडितों को गलत साबित करते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने ऐलान किया गया। कांग्रेस को हार से बड़ा झटका लगा है। अब इंडिया गठबंधन के घटक दल उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
ये भी पढ़ेः-हरियाणा में हैट्रिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है