Inkhabar logo
Google News
हरियाणा में प्रचंड जीत मिलने पर PM मोदी ने दी सैनी को बधाई, एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

हरियाणा में प्रचंड जीत मिलने पर PM मोदी ने दी सैनी को बधाई, एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

नई दिल्लीः हरियाणा में प्रचंड जीत हासिल कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे। हरियाणा में भाजपा के लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि सैनी अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सैनी को हरियाणा फतेह करने पर बधाई दी है।

पीएम ने शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें शेयर कर नायब  सिंह सैनी को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने लिखा- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है।@NayabSainiBJP pic.twitter.com/voASwVTVHL

— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024

बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत

मगंलवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम घोषित हुए। जम्मू कश्मीर में तो नैशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनना तय हुआ, तो वहीं हरियाणा में चमत्कार सा देखने को मिला। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल रही थी मगर कुछ ही पलों में बाजी पलटी और 48 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई। शाम तक हरियाणा एग्जिट पोल और पोल पंडितों को गलत साबित करते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने ऐलान किया गया। कांग्रेस को हार से बड़ा झटका लगा है। अब इंडिया गठबंधन के घटक दल उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

ये भी पढ़ेः-पाकिस्तान में जाकिर नाइक के साथ हुआ ऐसा कुछ, भारत माता की आई याद, हिंदुस्तानियों के लिए बरसाए तारीफों के फूल

मोदी के लिए हरियाणा में चट्टान बनकर खड़ी हो गई RSS, कुछ इस तरह राहुल को उखाड़ फेंका!

Tags

haryana election resultshindi newsinkhabarnayab singh sainiPM modi
विज्ञापन