छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट, गश्त से लौट रहे ITBP के 2 जवान शहीद

IED Blast in Narayanpur :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। शनिवार को नक्सलियों ने घुरबेड़ा इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गये जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है । सुरक्षाबलों के […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट, गश्त से लौट रहे ITBP के 2 जवान शहीद

Manisha Shukla

  • October 19, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

IED Blast in Narayanpur :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। शनिवार को नक्सलियों ने घुरबेड़ा इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गये जबकि दो की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है ।

IED Blast in Narayanpur

सुरक्षाबलों के एयरलिफ्ट करने से पहले ही दोनों जवानों की जान चली गई। शहीद जवानों के नाम अमर पंवार और के राजेश है। दोनों आईटीबीपी की 53 बटालियन में तैनात थे।  जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी-बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ओरछा, मोहंदी और इरकभट्टी में गश्त पर निकली थी और वापस लौट रही थी. कुछ दिन पहले इलाके में नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आईईडी से जोरदार धमाका 

शुक्रवार को जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के बाद जवान शनिवार को लौट रहे थे। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। ब्लास्ट में चार जवान घायल हो गए। धमाके की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद व घायल जवान आईटीबीपी के हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने इलाके में आईईडी लगा रखी थी। जवान गश्त से पुलिस कैंप की ओर लौटने रहे थे तभी ये घटना हुई। जवान पगडंडियों के रास्ते घने जंगल में पहुंचे। एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ा और जोरदार धमाका हो गया।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बल लगातार इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत मिल रही सफलता से नक्सली बैकफुट पर हैं। अब आमने-सामने की लड़ाई से बचते हुए उन्होंने आइआइडी का सहारा लिया है। एसपी ने साफ किया कि इस घटना के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

 

यह भी पढ़ें :-

नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे

 

Advertisement