दंतेवाड़ा: बीते दिनों दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में बड़ी कार्रवाई की गई है जहां पुलिस ने हमले में शामिल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि इस हमले में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर समेत कुल 11 सिपाही शहीद हो गए थे. इसी हमले को लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. डीआरजी जवानों पर किए गए हमले के मामले में इन सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें से 3 नाबालिग बताए जा रहे हैं.
तीनों नाबालिग नक्सलियों को अब जुवेनाइल होम भेज दिया गया है जबकि अन्य चार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में हाल ही में नक्सलियों ने बड़ी साजिश को अंजाम दिया था जिसमें 11 जवान शहीद हो गए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमले को अंजाम देने वाले सभी आरोपी एक ही गांव के हैं.
प्रतिबंधित सीबीआई नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में गिरफ्तार आरोपी काम कर रहे थे. जानकारी के अनुसार नक्लसियों से गहन पूछताछ की गई है जिससे पुलिस के हाथ कुछ अहम जानकारियां भी लगी हैं. मौके पर जुटाए गए साक्ष्य और पूछताछ के बाद अब पुलिस के हाथ ये नक्सली लगे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन सातों से पूछताछ के बाद पुलिस कुछ अन्य नक्सलियों को भी पकड़ सकती है.
दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले के बाद का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी सड़क के किनारे लेटे हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मी इलाके को घेरने के निर्देश देते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देख कर साफ़ पता चल रहा है कि ये वीडियो हमले के बाद का है. वीडियो में पीछे गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है. पुलिस की मानें तो CRPF और राज्य पुलिस के DRG के लगभग जवानों को मंगलवार को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा के दरभा डिवीजन में माओवादी मौजूद हैं. सूचना मिलने पर लगभग 200 जवानों ने साथ मिलकर अभियान शुरू किया जिसके बाद नक्सलियों ने अरनपुर में पुलिसकर्मियों की एक गाड़ी को निशाना बनाया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…