रांची: सीपीआई (माओवादी) नक्सली संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ‘शहीदी सप्ताह’ मनाने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद दोनों राज्यों में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है, और खुफिया विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इस बंद का आह्वान एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेंब्रम सहित तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है। संगठन के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी।
महिला नक्सली जया हेंब्रम, जिस पर पहले झारखंड पुलिस ने 24 लाख का इनाम रखा था, वह बीते हफ्ते धनबाद के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। आजाद ने दावा किया कि जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को भी झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
नक्सलियों ने झारखंड के चाईबासा जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर बंद और शहीदी सप्ताह के पोस्टर-बैनर लगाए हैं। पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा लिया है। खुफिया विभाग को आशंका है कि नक्सली रेलवे ट्रैक और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला मुख्यालयों को सतर्कता बरतने और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नक्सलियों ने अपनी मांगों के समर्थन में और विरोध जताने के लिए यह बंद और शहीदी सप्ताह का आह्वान किया है। पुलिस और खुफिया विभाग ने इस दौरान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें: मुरमुरा से झटपट बनाएं टेस्टी डोसा, बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट ऑप्शन
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…