Naxal Attack : जानें अब तक छत्तीसगढ़ में हुए कुल नक्सली हमले

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले अक्सर देखने को मिलते हैं। यहां के आठ जिले नक्सलवाद से पूरी तरह प्रभावित हैं जिनमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, बस्तर, नारायणपुर, राजनांदगांव और कोंडागांव के नाम शुमार हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को फिर से नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में DRG बल के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 5-6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

➨ बीते 10 सालों में कुल हमले

सुरक्षा बल और पुलिस जब भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों को पकड़ने जाते हैं तो वहां पहले से ही नक्सली घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर देते हैं। गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ में 3,722 नक्सली हमले हुए हैं। यानी 2011 से 2020 तक 3,722 नक्सली हमलों में 489 जवान शहीद हुए।

 

➨ नक्सली हमलों का गढ़ बना छत्तीसगढ़

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि झारखंड वहां से ज्यादा नक्सलियों से प्रभावित है। छत्तीसगढ़ के आठ जिले और झारखंड के 13 जिले नक्सल प्रभावित हैं। इसके बाद भी झारखंड में छत्तीसगढ़ के मुकाबले कम नक्सली हमले होते हैं। अगर दोनों राज्यों में हुए नक्सली हमलों की तुलना करें तो पिछले 10 सालों में छत्तीसगढ़ में 3,722 और झारखंड में 3,256 नक्सली हमले देखने को मिले हैं।

 

➨ आज भी छत्तीसगढ़ में हुआ ह अमला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार (25 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए। इस हमले ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार की नींद उड़ा दी। जहां पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम भूपेश बघेल से फ़ोन पर बातचीत कर चुके हैं और उन्हें केंद्र की ओर से हरा संभव मदद का आश्वासन भी दे चुके हैं। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हमले पर शोक व्यक्त किया है और नक्सली हमले की निंदा की है।

 

➨ पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर ट्वीट कर लिखा, दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

 

➨ सीएम ने किया ट्वीट

इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’

 

 

➨ ऑपरेशन पर थे DRG जवान

बस्तर के आईजी सुंदरराज ने जानकारी दी है कि नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों को अपना निशाना बनाया। फिलहाल नक्सलियों को लेकर तलाश अभियान जारी है। ख़बरों की मानें तो DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे जिससे लौटते समय यह नक्सली हमला कर दिया गया।

 

 

➨ शहीद होने वाले जवान

प्रधान आरक्षक जोगा सोढी
मुन्ना राम कड़ती
संतोष तामो
नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी
लखमू मरकाम
जोगा कवासी
हरिराम मण्डावी
गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
जयराम पोड़ियाम
जगदीश कवासी
वाहन का चालक धनीराम यादव

 

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags

chattisgarh naxal attackdantewara naxal attackmaoist attack in chhattisgarh todaymaoist attack in chhattisgarh today malayalamNaxal Attacknaxal attack chhattisgarh todayNaxal attack in ChhattisgarhNaxal attack in1 Dantewadanaxalite attack in chhattisgarh todayrahul gandhi tweet naxal attackSacrifice will always be remembered – PM Modi's tweet on Naxal attackyogi adityanath on naxal attack
विज्ञापन