पटना: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रैक्टर और टैंकलोरी के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. ये भीषण सड़क हादसा मंगलवार को हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में अन्य पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि 25 से 30 लोग राजगीर के कोनार नगर से ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे. ये सभी लोग बच्चे का मुंडन करवाने के लिए नवादा के रजौली के लिए रवाना हुए थे जिस बीच ट्रैक्टर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. रसूलनगर के पास टैंकलोरी ने लोगों से भरे इस ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
इस सड़क दुर्घटना से मुंडन समारोह की ख़ुशी मातम में बदल गई. बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर से ट्रैक्टर पर सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि अन्य पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया जहां मुंडन समारोह के मंगल गीत चीख पुकार में तब्दील हो गए. आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गए और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि यह हादसा जिले के नगर थाना क्षेत्र के पटना रांची रोड NH 31 से सटे रसूल नगर के पास ही हुआ है. ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे जो नालंदा जिले के राजगीर के कोनार नगर से नवादा जिले के रजौली की ओर जा रहे थे. तभी अनियंत्रित गैस टैंकलोरी ने NH 31 से सटे रसूल नगर के निकट ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. आस पास के लोगों ने टैंकलोरी के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…