मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर अमरावती से सांसद नवनीत राणा और शिवसेना पार्टी के बीच सियासी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को चिट्ठी लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सांसद नवनीत ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बताया कि शिससेना सांसद संजय राउत समाचार चैनलों में अपने इंटरव्यू के माध्यम से उन्हें बार-बार परेशान करते है. राणा ने आगे लिखा कि उन्हे सिर्फ पिछड़ी जाति की होने के वजह से परेशान किया जा रहा है।
नवनीत राणा ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार को मात दी थी. इसी वजह से वे लोग उन्हे धमकी देकर परेशान कर रहे है. नवनीत ने लिखा कि संजय राउत बार-बार अपने इंटरव्यू में उन्हें बदनाम कर रहे है और बंटी-बबली कह रहे है।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को पुलिस ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
महाराष्ट्र पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा पर धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने की धारा 153 ए और धारा 353 के तहत गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों पति-पत्नी पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई।
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…