हैदराबाद: महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाली विवादित टिप्पणी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हैदराबाद में जब बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं तब नवनीत ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि अगर 15 मिनट पुलिस हट जाए तो हम दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं। मगर हमको तो मात्र 15 सेकेंड लगेंगे। जिसके बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सांसद के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे?… जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?… 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं… बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं।
AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच इस तरह की विवादित टिप्पणी से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार देखने को मिल रहा है कि भाजपा के नेता चुनाव आयोग के नियमों को लगातार तोड़ रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। यहां पर बीजेपी ने माधवी लता को टिकट दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को नवनीत राणा के बयान को लेकर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह का बयान नवनीत राणा ने दिया है, अगर वैसा बयान वारिस पठान दे दें तो उन्हें तुरन्त जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट पुलिस हटाने वाला बयान देकर पुलिस को सरेंडर कर दिया था और वह जेल में भी रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग नवनीत राणा पर कब कार्रवाई करेगा। उन्हें कब जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े-
VIDEO: तेजस्वी यादव ने मंच पर उठाया अपना कुर्ता, कमर में लगी बेल्ट दिखाकर साधा पीएम पर निशाना
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…