नई दिल्ली. पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा था लेकिन उसे सार्वजनिक ट्विटर के जरिए 14 जुलाई रविवार को किया है. लोकसभा चुनाव के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. मीडिया में भी दोनों के बीच तनातनी होने की खबरें भी आईं. इतना ही नहीं, कुछ समय पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे थे.
पंजाब सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू पिछले काफी समय से चर्चाओं में बने हुए हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार के बावजूद पंजाब में तो पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन सीएम कैप्टन और सिद्धू के बीच तनाव पैदा हो गए. इसकी एक वजह से सिद्धू की पत्नी को लोकसभा टिकट न मिलना भी बताया जाता है. चुनाव के बाद कैप्टन के ओर से सिद्धू को उस समय भी बड़ा झटका जब उनका शहरी विकास मंत्रालय छीनकर उर्जा मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया. उस समय अटकलें लगाई जाने लगीं कि सिद्धू अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम भी सुर्खियों में बना
लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान जहां पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश की सुरक्षा नीती पर पाकिस्तान पर हमला बोल रहे थे, उस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए. सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर देश के लोगों का भी जमकर गुस्सा फूटा. इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू पर तंज कसा था. लोगों ने सिद्धू को पंजाब सरकार के साथ-साथ कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की मांग की, जिसके बाद सिद्धू को कपिल शर्मा शो छोड़ना पड़ा.
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…
संभल हिंसा में जिन 4 लोगों की जान गई है, उनकी पहचान रूमान खान (42),…
सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।…
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सरकार बनाने की कोई समय सीमा नहीं है।…
24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन…
आज के दिन चंद्रमा और केतु का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव…