Navjot Singh Sidhu resigns Punjab Cm Amarinder singh Cabinet: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब की कांग्रेस सरकार में कबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से तनातनी के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू अपना इस्तीफा तो 10 जून को ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज चुके थे जिसे आज सार्वजनिक किया है.
नई दिल्ली. पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा था लेकिन उसे सार्वजनिक ट्विटर के जरिए 14 जुलाई रविवार को किया है. लोकसभा चुनाव के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. मीडिया में भी दोनों के बीच तनातनी होने की खबरें भी आईं. इतना ही नहीं, कुछ समय पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे थे.
पंजाब सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू पिछले काफी समय से चर्चाओं में बने हुए हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार के बावजूद पंजाब में तो पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन सीएम कैप्टन और सिद्धू के बीच तनाव पैदा हो गए. इसकी एक वजह से सिद्धू की पत्नी को लोकसभा टिकट न मिलना भी बताया जाता है. चुनाव के बाद कैप्टन के ओर से सिद्धू को उस समय भी बड़ा झटका जब उनका शहरी विकास मंत्रालय छीनकर उर्जा मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया. उस समय अटकलें लगाई जाने लगीं कि सिद्धू अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019. pic.twitter.com/WS3yYwmnPl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 14, 2019
सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम भी सुर्खियों में बना
लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान जहां पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश की सुरक्षा नीती पर पाकिस्तान पर हमला बोल रहे थे, उस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए. सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर देश के लोगों का भी जमकर गुस्सा फूटा. इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू पर तंज कसा था. लोगों ने सिद्धू को पंजाब सरकार के साथ-साथ कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की मांग की, जिसके बाद सिद्धू को कपिल शर्मा शो छोड़ना पड़ा.