Navjot Singh Sidhu Pakistan Visit: करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है. उन्होंने खलिस्तानी आतंकी के साथ फोटो खइंचवाई है. इस फोटो के वायरल होते ही अकाली दल ने पंजाब सरकार ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठाई और राहुल गांधी से माफी की भी मांग की है.
पंजाब. पाकिस्तान ने 28 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्धाटन किया. इस उद्धाटन समारोह के लिए भारत से भी मंत्रियों को बुलाया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी इस समारोह के लिए आमंत्रण मिला लेकिन दोनों ने ही इस न्यौते को मना कर दिया. हालांकि दो केंद्रिय मंत्रियों समेत पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस समारोह का हिस्सा बने. नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं.
लगभग सभी ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी. पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें वहां जाने के लिए साफतौर पर मना किया था. वहां पिछली बार जाकर पाकिस्तान के सुरक्षा प्रमुख के गले लगने पर भी उनकी निंदा की गई. इससे पहले सिद्धू प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में भी गए थे. तब उन्होंने पाक सुरक्षा प्रमुख को गले लगाया था. इस समारोह के बाद पाकिस्तान से कई फोटो वायरल हुई.
हाल ही में सिद्धू की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. ये फोटो सिद्धू ने खलिस्तान के समर्थक आंतकी गोपाल चावला के साथ खिंचवाई. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सिद्धू निशाने पर आ गए हैं. अकाली दल ने पंजाब सरकार से सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. दिल्ली अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ये फोटो सोशल मीडिया पर डाली और लिखा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया क्योंकि पाक भारत विरोधी और पंजाब विरोधी काम करता है, लेकिन उनके अपने मंत्री नवजोत सिंह सिंद्धू उनकी मर्जी के बिना गए और भारत विरोधी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी गोपाल चावला के साथ फोटो खिंचवाई. क्या कैप्टन साहब अपने गैर जिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे?’ मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में राहुल गांधी से मांग की है की वो माफी मांगे या सिद्धू को बर्खास्त करें.
.@capt_amarinder declined to visit Pak bcos Pak supports anti-India & anti-Punjab activities; but his own Minister @sherryontopp goes agnst his wish & gets clickd with Gopal S Chawla; close aide of Hafiz Saeed & anti-India persn
Wud Captain Sahab sack his irresponsible Minister? pic.twitter.com/EUSb7PK8EJ
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
In fact, Gopal S Chawla is so unwanted a person in Pak that @OfficialDGISPR has issued a clarification tweet portraying his non-closeness with him
But @sherryontopp is proudly getting clicked with Gopal Singh
Has Sidhu got no care for the peace & sovereignty of Punjab & India?? https://t.co/l3jw5zrXkE
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
Pakistan is still keeping a double face – @ImranKhanPTI Sahab gives the message of peace in a function where Gopal S Chawla is invited as well. He is close to Hafiz Saeed & openly threatens India of violence.
Why invite him in the first place if you have to clarify it later? pic.twitter.com/EaXP2SCBEs
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
एक ग्रुप फ़ोटो में @narendramodi जी से बहुत दूर नीरव मोदी के खड़े होने पर बवाल मचाने वाला @RahulGandhi आज @sherryontopp की फ़ोटो पर क्या कहेगा?
या तो मोदी जी से माफ़ी माँगो राहुल गांधी या फिर सिद्धू को sack करो!
(With Sidhu is Gopal Singh, well-known close aide of Hafiz Saeed) pic.twitter.com/P0QKiTpO6K
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा!!!@ImranKhanPTI ‘talks’ of PEACE & Frenship with India yet enjoying the honour of terror-supporter Gopal S Chawla
Why support people who openly waging a war against India’s sovereignty; Imran Sahab??? pic.twitter.com/OjdqcOvUV4
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
What next @sherryontopp?
A hug to Hafiz Saeed or a Shayari dedication to Lashkar-e-Tiaba??
और कितनी शर्मिंदा करोगे सिख क़ौम को अपनी बचकानी हरकतों से??? pic.twitter.com/ibGFlzBEOi
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018