Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Siddhu on Chandigarh : मान के चंड़ीगढ़ प्रस्ताव पर नवजोतसिंह सिद्धू- ‘चंडीगढ़ सिर्फ़ पंजाब का है और हमेशा रहेगा’

Siddhu on Chandigarh : मान के चंड़ीगढ़ प्रस्ताव पर नवजोतसिंह सिद्धू- ‘चंडीगढ़ सिर्फ़ पंजाब का है और हमेशा रहेगा’

Siddhu on Chandigarh नई दिल्ली, Siddhu on Chandigarh पंजाब में आप की सरकार आने के बाद भी सियासी बवाल थमता नज़र नहीं आ रहा. कांग्रेस और पंजाब में विपक्ष पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी कुछ इसी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने सीएम मान के चंडीगढ़ प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते […]

Advertisement
Siddhu on Chandigarh :
  • April 4, 2022 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Siddhu on Chandigarh

नई दिल्ली, Siddhu on Chandigarh पंजाब में आप की सरकार आने के बाद भी सियासी बवाल थमता नज़र नहीं आ रहा. कांग्रेस और पंजाब में विपक्ष पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी कुछ इसी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने सीएम मान के चंडीगढ़ प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी पर निशाना साधा.

विधानसभा में पेश हुआ चंडीगढ़ प्रस्ताव

हाल ही में पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार का परचम लहराया है. इस नयी सरकार के मुखिया भगवंत मान द्वारा पिछले दिनों शुक्रवार को विधानसभा में नए सत्र की बैठक बुलाई गयी. बैठक में उन्होंने चंडीगढ़ को पूर्ण रूप से पंजाब की राजधानी बनाने की मांग पर बात की. बता दें, इस समय चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब दोनों की राजधानी है. जानकारी के अनुसार मान द्वारा सत्र में कहा गया, ‘केंद्र सरकार को चंडीगढ़ को केवल पंजाब की राजधानी घोषित कर देना चाहिए.’ बता दें, कि पंजाब विधानसभा के इस सत्र में मान सरकार द्वारा पेश किये गए प्रस्ताव में चंडीगढ़ पर पंजाब का हक़ बताया गया है.

क्या बोले नवजोत

इस मामले पर अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसपर ट्वीट किया जिसमें वह लिखते हैं, ‘पंजाब के 27 गांवों को उजाड़ के बनाया गया चंडीगढ़ पंजाब का है, पंजाब का था और हमेशा रहेगा.’ इतना ही नहीं सिद्धू मान सरकार पर निशाना साधते हुए आगे अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘चंडीगढ़ तो एक बहाना है कहीं पर निगाहें तो कहीं पर निशाना हैं, पंजाब के दरियाई पानी को हथियाना है. सावधान रहे अगली बड़ी लड़ाई पंजाब के दरियाई पानी को लेकर होगी.’

हरियाणा पंजाब का लंबे समय से है विवाद

आपको बता दें कि एसवाईएल ये पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का झगड़ा है जो उसी समय शुरू हो गया था जब 1966 में पंजाब से हरियाणा का बटवारा किया गया. इस बटवारे के साथ ही पानी के बटवारे की कहानी और इसकी लड़ाई शुरू हो जाती है. इसी का ज़िक्र अब सिद्धू भी अपने इस ट्वीट में करते दिखे.

यह भी पढ़ें :

Vinny Arora Pregnant : धीरज धूपर बनने वाले है पिता, पत्नी ने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज़

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्र 2022, देवी पाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

SHARE
Advertisement