कोटा. राजस्थान के कोटा में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. नवोजत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस ने राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के रूप में चार गांधी इस देश को दिए. और भाजपा ने देश को तीन मोदी दिए, निरव मोदी, ललित मोदी और एक वो जो अंबानी की गोद में बैठे हैं.
वहीं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिन सूबे के अलवर में चुनावी प्रचार के दौरान विवादित टिप्पणी दी थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने अलवर में कहा कि ”500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में ? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाले, अंदर की बात किस के लिए थी, चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.” गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के ये विवादित बयान उस समय आए हैं, जब बीजेपी उन्हें करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन में पाकिस्तान जाने को लेकर घेर रही है.
दरअसल बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के विदेश मंत्री के न्योते पर करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे थे. वहां नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सरकार की करतारपुर कॉरीडोर को खोलने की शुरूआत को लेकर जमकर तारीफ की. इसके साथ ही सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी सराहना की और साथ ही उन्हें इस नेक पहल के लिए दिल से शुक्रिया कहा.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…