Advertisement

पंजाब : केजरीवाल की कठपुतली बन गयी है पंजाब सरकार- सिद्धू

चडीगढ़, पंजाब में बुधवार को कुमार विशवास और कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर पुलिस कार्रवाई के सम्बन्ध में अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या बोले सिद्धू? बुधवार को कुमार विश्वास और अलका लांबा के घर पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर अब सियासी […]

Advertisement
पंजाब : केजरीवाल की कठपुतली बन गयी है पंजाब सरकार- सिद्धू
  • April 20, 2022 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चडीगढ़, पंजाब में बुधवार को कुमार विशवास और कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर पुलिस कार्रवाई के सम्बन्ध में अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले सिद्धू?

बुधवार को कुमार विश्वास और अलका लांबा के घर पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर अब सियासी बवाल तेज हो गया है. जहाँ अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिद्धू ने अब पंजाब सरकार को केजरीवाल की कठपुतली बताया है. उनके शब्दों में, अलका लांबा और कुमार विश्वास पर हुई कार्रवाई से जाहिर होता है कि पंजाब सरकार का इस्तेमाल केवल आलोचकों को शांत करवाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस अपनी नेता अलका लांबा के साथ मज़बूती से खड़ी है. जहां अलका अब पंजाब पुलिस के राजनीतिकरण को लेकर उनके साथ थाने भी जाएंगी.

एसवाईएल मुद्दे पर भी बोले सिद्धू

सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) मुद्दे पर भी नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को घेरा. जहां सिद्धू ने सुशील गुप्ता पर बात करते हुए कहा कि पंजाब के नदी जल पर इतना गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले वह कौन हैं और किस अधिकार से उन्होंने ये बयान दिया. उन्होंने आगे कहा, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पंजाब के नदी जल पर अपना रुख स्पष्ट करें… क्या वे गुप्ता के बयान से सहमत हैं?

कुमार विश्वास और अलका को 26 अप्रैल को किया तलब

मालूम हो कि आप के बागी नेता कुमार विशवास और कांग्रेस की नेता अलका लांबा के घर बुधवार सुबह पंजाब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची. कुमार विश्वास पर सीएम केजरीवाल को लेकर दिए गए बयानों पर कार्रवाई की गयी और वहीं अलका पर उनके समर्थन को लेकर. अब मामले में दोनों को 26 अप्रैल को रूपनगर सदर थाने में पूछताछ के लिए तलब किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement