Advertisement

मूसेवाला के परिवार से मिले सिद्धू, पंजाब सरकार को घेरा

चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि चाहें सरकार कोई भी हो सबसे पहली जिम्मेदारी होती है लोगों की जान की रक्षा करना. उन्होंने आगे सवाल किया कि यहाँ […]

Advertisement
मूसेवाला के परिवार से मिले सिद्धू, पंजाब सरकार को घेरा
  • April 3, 2023 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि चाहें सरकार कोई भी हो सबसे पहली जिम्मेदारी होती है लोगों की जान की रक्षा करना. उन्होंने आगे सवाल किया कि यहाँ (पंजाब में) सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?

 

मूसेवाला से था खास लगाव

बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू का सिद्धू मूसेवाला से खास लगाव था। मूसेवाला को कांग्रेस में शामिल करवाने वाले अमरिंदर सिंह राजा वडिग और नवजोत सिंह सिद्धू ही थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्ही के कहने पर मूसेवाला को टिकट मिला था, हालांकि वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद नवजोत सिंह के जेल जाने के 9 दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला का गैंगस्टर्स ने कत्ल कर दिया था।

राहुल गांधी ने की बातचीत

नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर आने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे फोन पर बातचीत की। इस दौरान राहुल ने सिद्धू से उनका हालचाल पूछा। इसके बाद से ही पंजाब कांग्रस में नवजोत सिद्धू को जिम्मेदारी मिलने की चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि, सिद्धू की जेल से रिहाई के वक्त पंजाब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा था।

हत्याकांड के वक्त जेल में थे

गौरतलब है कि, जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू जेल में बंद थे। इसी वजह से वह मूसेवाला के परिवार से नहीं मिल पाए थे। हालांकि, उनके ट्विटर हैंडल की ओर से हत्याकांड को लेकर अफसोस जाहिर किया गया था। वहीं, उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि नवतोज सिंह यह खबर सुन कर काफी दुखी हुए थे। जेल जाने से कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए थे। कयास लगाया जा रहा है कि उनके जेल से बाहर आने के बाद जस्टिस फॉर मूसेवाला कैंपेन को बल मिलेगा।

रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है

रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी

Advertisement