चंडीगढ़. पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 5 दिन का आराम करने की सलाह दी गई है. हाजिरजवाबी और भाषणों के लिए मशहूर सिद्धू ने 17 दिनों तक थका देने वाला चुनावी प्रचार किया है, जिसकी वजह से उनकी बोलने की शक्ति भी जाने का खतरा पैदा हो गया है. उनके कार्यालय ने कहा, सिद्धू ने लगातार 70 सार्वजनिक सभाएं कीं, जिसकी वजह से उनकी बोलने की शक्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. बयान के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा कि सिद्धू ‘आवाज खोने की कगार पर हैं’ और उन्हें 3 से 5 दिन तक पूरी तरह आराम करने को कहा गया है.
बीते कुछ दिनों से सिद्धू लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान जाने और फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कप्तान बताने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. सिद्धू उस वक्त चर्चा में आए थे, जब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यहां वे पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के गले लगते नजर आए थे. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
अमृतसर के निरंकारी समागम में ग्रेनेड हमले के बाद उनकी दूसरी पाकिस्तान यात्रा का पार्टी के भीतर ही विरोध हुआ था. शुक्रवार को सिद्धू ने हैदराबाद में कहा था कि राहुल गांधी उनके कप्तान हैं और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आर्मी कप्तान थे. उनकी यह बात भी पार्टी नेताओं को पसंद नहीं आई और 4 लोगों ने उनका इस्तीफा भी मांगा. गुरुवार को जारी बयान में सिद्धू के प्रवक्ता ने कहा कि लगातार हेलीकॉप्टर और प्लेन यात्रा से मंत्री की सेहत पर खतरनाक असर पड़ा है. बयान के मुताबिक चूंकि सिद्धू हार्ट से जुड़ी एक समस्या का इलाज करा रहे हैं और बीते वर्षों में लगातार हवाई यात्रा करने के कारण उन्हें ब्लड क्लॉट की समस्या हो गई थी.
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…