नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आरजेडी की दो दिवसीय बैठक चल रही है. इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, इस बैठक में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब से मेरे बाद पार्टी के सर्वेसर्वा मेरे छोटे बेटे यानी तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के जो भी अहम फैसले होंगे वो तेजस्वी ही लेंगे। अब लालू के इस बयान के बाद पार्टी की पूरी बागडोर तेजस्वी यादव के हाथ आ गई है.
बता दें, आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राजधानी दिल्ली में हो रहा है. यह अधिवेशन दो दिनों तक चलने वाला है. बैठक के पहले ही दिन लालू यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया.
बता दें, आज की बैठक के बाद कल यानी 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है, इस बैठक में लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का 12वीं बार अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा और आज जिन प्रस्तावों पर चर्चा हुई है कल उन प्रस्तावों को पारित कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं कल की बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. गौरतलब है, तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही दिया था, लेकिन जगदानंद सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.
इस बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह ही बैठक से नदारद रहे, पार्टी में नाराज चल रहे जगदानंद सिंह अब तक दिल्ली नहीं पहुंचे हैं, इस बीच पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने जगदानंद की नाराजगी को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इस वजह से वो बैठक में शामिल नहीं हो पाए.
दूसरी ओर, ये भी कहा जा रहा है कि बेटे के इस्तीफे के बाद से जगदा बाबू नाराज़ हैं और वो भी पार्टी से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.
‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत
भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…