नासिक, महाराष्ट्र के नासिक के पास रविवार को एक भयंकर ट्रेन हादसा (Nasik train accident) हो गया, लाहवित और देवलाली के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के करीब 10 से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक यह हादसा करीब 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच हुआ, जिसमें ट्रेन के 10 से 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंची. हालांकि, हादसे में अभी तक किसी भी यात्री की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं. फिलहाल मौके के लिए मेडिकल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. अब तक हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
इस हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं, जिससे हादसे में घायल हुए लोगों तक उनके परिजन संपर्क सके और घायलों को मदद मिल सके.
ये हेल्पलाइन नंबर इस तरह हैं:
022-22694040- सीएमएमटी
022-67455993- सीएमएमटी
0253-2465816- नासिक रोड
02582-220167- भुसावल
54173- डिजास्टर मैनेजमेंट रूम
निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस(12617)
जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस(12071)
जबलपुर गरीबरथ(12188)
वाराणसी एक्सप्रेस(11071 )
एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल(01027)
वहीं, निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22221) वाया दिवा-वसई का डायवर्जन कर दिया गया है.
इस हादसे पर रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने कहा कि हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ आई है, लेकिन राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…