अहमदाबाद. देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी जब भी अपनी जिंदगी की बात करते हैं तो उसमें चाय का जिक्र जरूर आता है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान तो चाय भी राजनीति का एक मुद्दा बन गया और जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बनें तो उन्हें चायवाला प्रधानमंत्री भी कहा गया. ऐसे में पीएम मोदी ने गुजरात के वाडनगर के जिस रेलवे स्टेशन की एक दुकान पर कभी चाय बेची अब वह एक पर्यटन स्थल बनने जा रहा है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल के दुकान को शीशे से कवर करने के निर्देश के बाद पर्यटन विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि साल 2017 में ही इस दुकान को पर्यटन केंद्र बनाने का फैसला कर लिया गया था. वाडनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लैटफॉर्म पर स्थित दुकान जल्द ही देश और विदेश के टूरिस्टों के लिए यह स्पॉट बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने पीएम मोदी के जन्मस्थान वाडनगर को विश्व के नक्शे पर लाने की परियोजना के तहत इस दुकान को पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय किया गया है.
प्रधानमंत्री की चाय की दुकान को पर्यटन स्थल को बनाने से पहले पर्यटन केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने चाय की दुकान का दौरा भी किया. काफी लंबे समय बंद टीन से बनी इस दुकान का निचला हिस्सा जंग लगने से गल गया है. ऐसे में दुकान को बचाने के लिए राज्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि दुकान को शीशे से ढंक दिया जाए. साथ ही इस दुकान का मौजूदा स्वरूप बरकरार रखा जाए.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…