Narendra Modi Govt Holds Arvind Kejriwal Denmark Visit: नरेंद्र मोदी सरकार से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ''सी 40 जलवायु सम्मेलन'' के लिए डेनमार्क जाने की यात्रा की मंजूरी नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल को मंगलवार दोपहर डेनमार्क के लिए रवाना होना है जहां वे सम्मेलन में प्रदुषण समेत कई दूसरे मामलों में चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय से यात्रा की मंजूरी न मिलने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ”सी 40 जलवायु सम्मेलन” (C40 Climate Summit) में जाने के लिए यात्रा की मंजूरी नहीं मिली है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की यात्रा को विदेश मंत्रालय से मंजूरी न मिलने पर पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि यह काफी दुखद और उनकी समझ से दूर है कि क्यों नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली सरकार के साथ विरोधी भावना के साथ काम कर रही है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल डेनमार्क छुट्टी मनाने नहीं जा रहे हैं. उन्हें वहां100 एशियाई शहरों के मेयरों के साथ चर्चा में शामिल होना है और प्रदुषण के रोकथाम को लेकर किए गए भारत के प्रयासों की एक अच्छी तस्वीर सबके सामने पेश करनी है.
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह ने आगे सवाल करते हुए कहा कि आजतक कितने मुख्यमंत्रियों की आधिकारिक यात्राएं रद्द की गई हैं. दिल्ली सरकार ने 1 महीने पहले आवेदन किया था उसके बावजूद हमें मंजूरी नहीं मिली है.
Sanjay Singh:He wasn't going on vacation but to hold discussions with Mayors of 100 cities of Asia&present better picture of our country on efforts to abate pollution. How many official visits of CMs have been cancelled till date?We applied a month ago but couldn't get clearance
— ANI (@ANI) October 8, 2019
9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा सम्मेलन
संजय सिंह की प्रतिक्रिया से पहले आम आदमी पार्टी के सूत्रों से खबर आई थी कि दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय को सीएम अरविंद केजीरवाल के डेनमार्क की यात्रा को अभी तक विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है. सी 40 क्लाइमेट समिट मंगलवार 9 अक्टूबर से शुरू होकर शुक्रवार 12 अक्टूबर तक चलेगा.