Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी…

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. नाना पटोले ने दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी को हटाना है.

Advertisement
Nana Patole
  • August 4, 2024 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. नाना पटोले ने दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी को हटाना है. उन्होंने MVA में सीट शेयरिंग को लेकर भी अपनी बात रखी है. नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का एक ही उद्देश्य है कि महाराष्ट्र का स्वाभिमान बेचने वाली आज जो सरकार है उसे सत्ता से हटाना है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी और MVA सुचारू रूप से हल निकालेगी.

कौन क्या बोल रहा, उससे हमें नहीं भटकना- नाना पटोले

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर नाना पटोले ने कहा कि कौन क्या बोल रहा है उससे हमें नहीं भटकना है. कांग्रेस की भूमिका सरल और स्पष्ट है. राज्य के किसानों की हालत को लेकर कांग्रेस को चिंता है. राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, गलत नीतियों की वजह से महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इसलिए जनता के प्रश्न इस तरह के बयानों से अधिक महत्वपूर्ण हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने आरोप लगाते हुए कहा था कि क्या डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव के वक्त विपक्ष को डराना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने सत्ता का गलत इस्तेमाल करके विपक्ष को डराने का काम किया किया है और अब वक्त आ चुका है कि उन्हें जनता जवाब देगी.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Advertisement