नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खाने के पैकेट आए. उनपर नमो छपा हुआ था. ये पैकेट नोएडा सेक्टर 15 ए में तैनात पुलिस अधिकारियों के लिए आए. हालांकि मीडिया के सामने ये आते ही इन्हें वहां से हटा दिया गया. खाने के पैकेट पर हिंदी में नमो फूड्स लिखा था.
पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रचार पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं. पहले नमो चाय, नमो कैप, नमो टीवी, नमो कप सभी को लेकर विवाद हो चुका है. कहा गया कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे में चुनाव के दिन पोलिंग टीम की गाड़ी में नमो फूड्स पर और विवाद छिड़ गया है.
दरअसल भारत में चुनाव नियम है कि चुनाव दिवस पर मतदान केंद्रों के 200 मीटर के भीतर पार्टियों या उम्मीदवारों से संबंधित किसी भी सामान की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए. इस बारे में एसएसपी नोएडा ने सफाई देते हुए कहा, कुछ खाने के पैकेट स्थानीय स्तर पर खरीदे गए जो नमो फूड शॉप से खरीदे गए थे. इनके लिए कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया था.
वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग जंग छिड़ी है. कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि नमो फूड्स का पीएम मोदी या भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार है. इसे आचार संहिता का उल्लघन बताया गया है.
बता दें कि गुरूवार सुबह 6 बजे से 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इनमें नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां भी आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इस सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का सामना कांग्रेस के एक युवा अरविंद कुमार सिंह से हो रहा है.
वहीं चुनाव नियमों के उल्लंघन के आरोपों से चुनाव आयोग घिर गया है और विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर भाजपा से जुड़ी शिकायतों पर धीमी गति से चलने का आरोप लगाया है. विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में अनुचित लाभ देता है.
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…