शिमला. हिमाचल प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री बन गया है. ऐसे में, कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई है. ऐसे में, रविवार को सुबह 11 बजे सुक्खू का शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और हिमाचल में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सुक्खू के सीएम बनने के ऐलान के बाद कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और सीएम पद की रेस में अब तक आगे चल रहीं प्रतिभा सिंह के समर्थक सड़कों पर उतर आ गए हैं. यहां विधायक दल की बैठक के बीच प्रतिभा सिंह के समर्थक विधानसभा से बहार आए और नारेबाजी करनी शुरू कर दी. विधानसभा में जब सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे तो प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी विधानसभा पहुंचे. इसी दौरान, प्रतिभा सिंह के समर्थक खुलकर सुक्खू का विरोध करते नज़र आए.
सुक्खू के नाम को लेकर पहले से ही हलचल थी, ऐसे में ये भी कहा जा रहा था कि सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई है. इस संबंध में फ़िलहाल सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ भी कहने से मना कर दिया था, इस संबंध में उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक होनी है, उसमें आलाकमान की ओर से जो आदेश होगा उसे ही माना जाएगा.
रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…
मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…