देहरादून: देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि जीआरपी ने साजिश से इनकार करते हुए बताया कि दोनों आरोपी नशे की लत के कारण बिजली का खंभा चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। ट्रेन के आने पर घबराहट में खंभा पटरियों पर छोड़कर वे मौके से भाग गए।
घटना बुधवार तड़के की है, जब नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर एक लोहे का खंभा देखा। तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद खंभा हटाकर ट्रेन को सुरक्षित स्टेशन पर पहुंचाया गया, जहां पायलट ने स्टेशन मास्टर को इस बारे में जानकारी दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो लोग खंभा हटाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की गई।
वहीं अब जीआरपी ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बिलासपुर थाने के मलिक फार्म निवासी सन्नी उर्फ संदीप चौहान और सोढ़ी कॉलोनी निवासी विजेंद्र उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। जीआरपी के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए चोरी की वारदातों में संलिप्त रहते हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बुधवार रात को दोनों रेलवे स्टेशन के पास पड़े लोहे के खंभे को चोरी करने आए थे। इस दौरान जैसे ही वे खंभा लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय दौरान ट्रेन आ गई। घबराहट में उन्होंने खंभा पटरियों पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: सिमकार्ड अपडेट करने वाले कॉल से हो जाएं सावधान, पुलिस ने किया सतर्क
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…