Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Nagpur youth Congress Protest : डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर नागपुर युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पीएम मोदी की फोटो के सामने लेटे, बोले- मोदी जी सो रहे हैं हम भी सोएंगे

Nagpur youth Congress Protest : डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर नागपुर युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पीएम मोदी की फोटो के सामने लेटे, बोले- मोदी जी सो रहे हैं हम भी सोएंगे

Nagpur youth Congress protest: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच नागपुर में युवा कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। पेट्रोल की कीमत 100 के पार जाने के खिलाफ विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के लोगों ने पीएम मोदी की सोती हुई तस्वीर लगाकर लिखा कि मोदी जी सो रहे हैं, हम भी सोएंगे।

Advertisement
Nagpur youth Congress Protest
  • May 31, 2021 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच नागपुर में युवा कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। पेट्रोल की कीमत 100 के पार जाने के खिलाफ विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के लोगों ने पीएम मोदी की सोती हुई तस्वीर लगाकर लिखा कि मोदी जी सो रहे हैं, हम भी सोएंगे।

नागपुर का वीडियो वायरल हो रहा है जहां पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस के लोग विरोध जता रहे हैं। पेट्रोल पंप पर एक बैनर लगाया हुआ। जिसमें पीएम मोदी लेटे हुए हैं और नीचे लिखा हुआ है, “पेट्रोल हुआ 100 (सो), मोदी जी सो रहे हम भी सोएंगे।”इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उस पोस्टर के आगे लेटे हुए सोने का नाटक कर रहे हैं।

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1399230689623437312

मालूम हो कि देश में लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में इजाफा हो रहा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार जा चुका है।

Coronavirus Released from Wuhan Lab : रिपोर्ट में दावा- वुहान की लैब से ही निकला था कोरोना वायरस, चमगादड़ों से फैलने के सबूत नहीं

Modi govt 7th Anniversary : बीजेपी के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने गिनाई 7 भूल, जारी की लिस्ट

Tags

Advertisement