नागपुर: गिट्टीखदान में दिल दहलाने वाला हादसा, जिंदा जल गए दो मासूम बच्चे

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर के गिट्टीखदान क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान गिट्टीखदान के गोविंद गोरखेड़े कॉम्प्लेक्स के रहने वाले 7 वर्षीय दिवांश उईके और 2 वर्षीय प्रभास […]

Advertisement
नागपुर: गिट्टीखदान में दिल दहलाने वाला हादसा, जिंदा जल गए दो मासूम बच्चे

Deonandan Mandal

  • January 19, 2024 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर के गिट्टीखदान क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान गिट्टीखदान के गोविंद गोरखेड़े कॉम्प्लेक्स के रहने वाले 7 वर्षीय दिवांश उईके और 2 वर्षीय प्रभास उईके के रूप में हुई है. वहीं समय रहते उनकी बहन कॉम्प्लेक्स से किसी तरह बाहर निकल आई जिससे उसकी जान बच गई।

वहीं लोगों ने पुलिस विभाग और दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. वहीं सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश सागडे, पुलिस उपायुक्त राहुल मदने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही विधायक विकास ठाकरे और कमलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

खबर के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 9 बजकर 15 मिमट पर दोनों बच्चे घर पर थे और उनके पिता रंजीत उईके काम पर गए हुए थे. मां पड़ोस के यहां गई थी. कॉम्प्लेक्स में अचानक से धुआं उठता दिखाई दिया और आग की लपटें देखते ही देखते उठने लगी. आग को देखते ही बच्ची कॉम्प्लेक्स से बाहर भागी, लेकिन प्रभास और दिवांश बाहर नहीं निकल पाए. दोनों भाइयों की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई।

वहीं दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. परिसर में इस घटना से भगदड़ मच गई. वहीं बच्चों को मेयो अस्पताल भेज दिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement