• होम
  • राज्य
  • नागपुर दंगा कुछ नहीं भारत में होने वाला है इससे भी बड़ा धमाका! बांग्लादेशी शख्स की धमकी से महाराष्ट्र में हड़कंप

नागपुर दंगा कुछ नहीं भारत में होने वाला है इससे भी बड़ा धमाका! बांग्लादेशी शख्स की धमकी से महाराष्ट्र में हड़कंप

महाराष्ट्र के नागपुर हिंसा मामले में गुरुवार को बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। बांग्लादेशी शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर धमकी दी है कि सोमवार का दंगा तो सिर्फ छोटा था, इससे भी बड़ा धमाका होना अभी बाकी है।

Nagpur violence
  • March 20, 2025 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर हिंसा मामले में गुरुवार को बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। बांग्लादेशी शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर धमकी दी है कि सोमवार का दंगा तो सिर्फ छोटा था, इससे भी बड़ा धमाका होना अभी बाकी है। उसने कहा कि नागपुर हिंसा छोटी घटना थी, भविष्य में और भी बड़े दंगे होंगे।

34 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई

इधर साइबर सेल ने अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने केआरोप में 34 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है। 10 पर FIR भी की गई है। पुलिस ने इस हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान समेत अब तक 84 लोगों को हिरासत में लिया है। 19 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अगर कोई भ्रामक वीडियो फैलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी गलती कर दी

मंत्री कदम ने कहा कि दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने की हिम्मत करके गलती कर दी। अब हम उन्हें दिखाएंगे कि पुलिस का डर क्या होता है। बता दें कि सोमवार को हुए हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें तीन DCP रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। महिला पुलिसकर्मी के साथ उपद्रवियों ने छेड़छाड़ भी की।

 

अंधेरी रात का फायदा उठाकर 3 मंदिरों को तोड़ने क्यों लाए गए थे बुलडोजर? ऐसे अड़े हिंदू रेखा गुप्ता से लेकर LG तक को कर दिया टाइट

3 मंदिर को तोड़ने पहुंची थी फ़ोर्स, घंटा बजाकर इक्कट्ठा हो गए हिंदू, तभी दिल्ली की सबसे ताकतवर महिला ने मारी एंट्री और रुक गया बुलडोजर

9 साल बाद पोटली में बंद होकर घर लौटा सौरभ, लाश पर सिर पटक कर रो रही मां को देखकर फट गया सबका कलेजा, Video