नागपुर : शनिवार को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA, 2002 के तहत मुंबई और नागपुर के कुल 17 परिसरों की तलाशी ली. ये तलाशी इंडोनेशियाई मूल के सुपारी की तस्करी को लेकर की गई. इसमें शामिल विभिन्न व्यक्तियों के कार्यालय और आवासीय परिसर पर रेड की गई. गौरतलब है कि इस सुपारी की तस्करी […]
नागपुर : शनिवार को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA, 2002 के तहत मुंबई और नागपुर के कुल 17 परिसरों की तलाशी ली. ये तलाशी इंडोनेशियाई मूल के सुपारी की तस्करी को लेकर की गई. इसमें शामिल विभिन्न व्यक्तियों के कार्यालय और आवासीय परिसर पर रेड की गई. गौरतलब है कि इस सुपारी की तस्करी ज्यादातर भारत-म्यांमार सीमा के माध्यम से की जाती है. जो गैरकानूनी है और इसका बहुत बड़ा बाजार भी बन चुका है.
During ED searches, unaccounted betel nut of 289.57 MTs valued at roughly Rs 11.5 Crores has been seized under PMLA at Nagpur. ED has seized Rs 16.5 lakhs in cash and various incriminating documents and digital devices.
— ANI (@ANI) December 3, 2022
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला है कि इंडोनेशियाई सुपारी के आपूर्तिकर्ताओं, कमीशन एजेंटों, रसद प्रदाताओं, ट्रांसपोर्टरों, हवाला ऑपरेटरों और खरीदारों का एक सुव्यवस्थित सिंडिकेट है. यह सिंडिकेट भारत-म्यांमार सीमा के माध्यम से भारत में इंडोनेशियाई सुपारी की तस्करी में लिप्त थे. तलाशी के दौरान, नागपुर में पीएमएलए के तहत लगभग 11.5 करोड़ रुपये मूल्य की 289.57 मीट्रिक टन सुपारी जब्त की जा चुकी है. यह बड़ी खेप है जिसके अलावा ED ने 16.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं निदेशालय के हाथ विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी लगे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव