मुंबई: 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-मध्य सीट से प्रिया दत्त की जगह नगमा हो सकती हैं कांग्रेस का चेहरा

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुंबई के उत्तर-मध्य सीट से प्रिया दत्त की जगह अब अभिनेत्री नगमा को लड़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि प्रिया दत्त इसी सीट से पहले 2 बार चुनाव जीत चुकी हैं. फिलहाल पार्टी ने उन्हें कांग्रेस के सचिव पद से हटा दिया है.

Advertisement
मुंबई: 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-मध्य सीट से प्रिया दत्त की जगह नगमा हो सकती हैं कांग्रेस का चेहरा

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस के जाने माने नेता रहे दिवंगत सुनील की दत्त की बेटी प्रिया दत्त को पार्टी ने सचिव पद से हटा दिया है. खबर है कि पार्टी प्रिया के एक्टिव न रहने से नाराज थी. ऐसे में 2019 में लोकसभा चुनाव में मुंबई के उत्तर-मध्य सीट से प्रिया की जगह अब अभिनेत्री नगमा को लड़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है. बताते चलें कि प्रिया दत्त 2004 और 2009 लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीती थीं. बता दें कि उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान और कर्नाटक तक नगमा अबतक कई रोड शो भी कर चुकी हैं.

हालांकि नगमा अभी तक इन कयासों को खारिज कर रही हैं. बता दें कि नगमा जम्मू-कश्मीर और पुड्डुचेरी में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस (एआईएमसी) की सचिव भी हैं.

बीते रविवार को मुंबई के सांताक्रूज में कांग्रेस की उत्तर मध्य जिले की बैठक के दौरान नगमा के भी शामिल होने से भी उनके चुनाव लड़ने की उम्मीद बढ़ गई है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यूं तो इस सीट से लड़ने के लिए असली दावेदार प्रिया दत्त ही हैं लेकिन क्योंकि उन्हें ऑफीशियली सचिव पद से हटा दिया गया है तो इसका मतलब है कि शायद वह पहली च्वाइस नहीं होंगी. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि प्रिया की राजनीतिक विरासत और उनकी खास छवि उन्हें अभी भी इस रेस में शामिल करती है. साथ ही वे स्वर्गीय कलाकार और कांग्रेस के नेता सुनील दत्त की बेटी भी हैं.

लाइट कैमरा एक्शन के अंदाज में बोले राहुल गांधी- 91000 करोड़ की कर्जदार IL को बेलआउट दे रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

विवेक तिवारी एनकाउंटर केस: UP पुलिस पर भड़का सोशल मीडिया, यूजर्स बोले-ज़िन्दगी तुम्हारी, गोली हमारी, जनता को निपटाने में सदैव तत्पर

Tags

Advertisement