Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तलवार लेकर धमकी देते रह गए नागा साधु, मुस्लिम फिरोज ने अपनी बेगम के साथ लगा ली संगम में डुबकी

तलवार लेकर धमकी देते रह गए नागा साधु, मुस्लिम फिरोज ने अपनी बेगम के साथ लगा ली संगम में डुबकी

अलग-अलग अखाड़ों और धर्माचार्यों ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बंद कर दी है। हालांकि चेतावनी के बाद भी फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने संगम में डुबकी लगाई।

Advertisement
Shahi Snan
  • January 14, 2025 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ कल यानी 13 जनवरी को शुरू हो चुका है, यह 26 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं आज दूसरे दिन दोपहर 1 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। अलग-अलग अखाड़ों और धर्माचार्यों ने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बंद कर दी है। हालांकि चेतावनी के बाद भी फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने संगम में डुबकी लगाई।

पत्नी ने हिंदुत्व से कराया परिचय

मुंबई के रहने वाले फिरोज अपनी पत्नी काव्या और डाॅगी मैक्स के साथ संगम पहुंचे थे। यहां आकर उन्होंने सबसे पहले गंगाजल से आचमन किया और फिर त्रिवेणी में डुबकी लगाईं।फिरोज का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में लगे महाकुंभ में भी हर की पैड़ी पर डुबकी लगा चुके हैं। फिरोज खान कि उन्हें सनातन धर्म में आस्था है और उनकी पत्नी हिन्दू हैं। मैं इबादत भी करता हूँ और साथ में पूजा-पाठ भी। इसकी सबसे बड़ी वजह मेरी पत्नी है, उसके कारण मेरी आस्था हिन्दू धर्म के प्रति ज्यादा है।

स्वागत है मुस्लिमों का

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मैंने गलत धारणा वाले मुस्लिमों को आगम किया है। जो लोग पानी में थूकते हैं या फिर उसे गन्दा करके धर्म नष्ट करने की कोशिश करते हैं। उन लोगों को चेतावनी दी गई है। वो अपनी धारणा को बदलें। बाकी सही धारणा के साथ महाकुंभ आने वाले मुसलामानों का स्वागत है।

 

महाकुंभ में हिंदुओं का उमड़ा ऐसा सैलाब मोदी-योगी के छूटे पसीने, प्रयागराज में उतारनी पड़ी आर्मी

धर्म बदलकर शरीफ खान बना शुभम, मौलवी से तंग आकर बाप-बेटे ने अपनाया सनातन धर्म!

शव को खाने वाले अघोरी बाबाओं का कैसे होता है अंतिम संस्कार, जानकर उड़ जाएंगे होश


Advertisement