उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को कार मुहैया कराने वाला अतीक का करीबी नफीस मुठभेड़ में घायल

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को कार मुहैया कराने वाला अतीक का करीबी नफीस पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. वहीं प्रयागराज पुलिस ने नफीस पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

बताया जा रहा है कि लखनऊ से प्रयागराज जाने के रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अमापुर में पुलिस और नफीस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से नफीस घायल हुआ है. हॉस्पिटल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है. इसी साल 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस क्रेटा कार से शूटर आए थे वह कार नफीस की ही थी।

अतीक अहमद के छोटे भाई का करीबी था नफीस

नफीस अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ का काफी करीबी था और नॉनवेज प्वाइंट के लिए अशरफ ने ही नफीस को सिविल लाइंस में जगह मुहैया कराई थी. प्रयागराज में नफीस बिरयानी के नाम से उसने कई नॉनवेज आउटलेट खोल रखे थे. वहीं रुखसार नाम के व्यक्ति के नाम पर नफीस ने अपनी कार ट्रांसफर कर दी थी लेकिन कार हमेशा नफीस-असद ही उपयोग करते थे. उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस ने नफीस पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं प्रयागराज पुलिस को अब नफीस के साथी रुखसार की तलाश है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Atiq's close friend Nafees injured in encounterclose to Atiq Ahmednafeesprayagraj policeumesh pal murder caseuttar pradeshअतीक अहमद का करीबी नफीसअतीक का करीबी नफीस मुठभेड़ में घायलउत्तर प्रदेशउमेश पाल हत्याकांड
विज्ञापन