प्रयागराज/लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस को रविवार शाम हार्ट अटैक आया था. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां 3 डॉक्टरों की टीम उसका ट्रीटमेंट कर रही थी. इस बीच देर रात 2 बजे अचानक नफीस की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी ने नफीस बिरयानी की मौत को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक आने बाद उसकी किडनी भी फेल हो गई थी. जिसके बाद नफीस की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मालूम हो कि अतीक अहमद के फाइनेंसर रहे नफीस बिरयानी को प्रयागराज पुलिस ने 26 दिन पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान नफीस के पैर में गोली लगी थी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार पहले नफीस बिरयानी के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी. उमेश पाल की हत्या होने के बाद नफीस बिरयानी के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.
जानकारी के मुताबिक नफीस बिरयानी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को हर महीने 25 से 30 लाख रुपये पहुंचाता था. यह पैसा उसके बिरयानी के धंधे की कमाई का हिस्सा होता था. नफीस के धंधे में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का भी पैसा लगा था. जब मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार किया था, उस वक्त इन सब बातों का खुलासा हुआ.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…