Advertisement

अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की जेल में हार्ट अटैक के बाद मौत, 26 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

प्रयागराज/लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस को रविवार शाम हार्ट अटैक आया था. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां 3 डॉक्टरों की टीम उसका ट्रीटमेंट कर रही थी. […]

Advertisement
अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की जेल में हार्ट अटैक के बाद मौत, 26 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
  • December 18, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

प्रयागराज/लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस को रविवार शाम हार्ट अटैक आया था. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां 3 डॉक्टरों की टीम उसका ट्रीटमेंट कर रही थी. इस बीच देर रात 2 बजे अचानक नफीस की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

नफीस की किडनी भी फेल हुई थी

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी ने नफीस बिरयानी की मौत को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक आने बाद उसकी किडनी भी फेल हो गई थी. जिसके बाद नफीस की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

26 दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

मालूम हो कि अतीक अहमद के फाइनेंसर रहे नफीस बिरयानी को प्रयागराज पुलिस ने 26 दिन पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान नफीस के पैर में गोली लगी थी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार पहले नफीस बिरयानी के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी. उमेश पाल की हत्या होने के बाद नफीस बिरयानी के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

शाइस्ता तक पहुंचाता था लाखों रुपये

जानकारी के मुताबिक नफीस बिरयानी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को हर महीने 25 से 30 लाख रुपये पहुंचाता था. यह पैसा उसके बिरयानी के धंधे की कमाई का हिस्सा होता था. नफीस के धंधे में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का भी पैसा लगा था. जब मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार किया था, उस वक्त इन सब बातों का खुलासा हुआ.

Advertisement