कंगना को सुधार कर रहेंगे नड्डा! किसान आंदोलन पर दिए बयान के बाद मिलने बुलाया

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस व हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ हो किसान आंदोलन पर विवादित बयान को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं। कंगना रनौत आज, 29 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा […]

Advertisement
कंगना को सुधार कर रहेंगे नड्डा! किसान आंदोलन पर दिए बयान के बाद मिलने बुलाया

Pooja Thakur

  • August 29, 2024 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस व हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ हो किसान आंदोलन पर विवादित बयान को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं। कंगना रनौत आज, 29 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंची हैं।

किसान आंदोलन पर कही थी ये बात

बता दें कि किसान आंदोलन पर बयान के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि कंगना बीजेपी के किसी बड़े नेता से मिल रही हो। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर सरकार मजबूती से खड़ी नहीं होती तो पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता। कंगना ने कहा कि किसान बिल वापस लेने के पीछे गहरी साजिश थी।

बीजेपी ने दिखाई कंगना को आंखें

बीजेपी ने कंगना के इस बयान से खुद को अलग कर लिया था। साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि वो सोच-समझकर अपनी बातें रखे। भाजपा ने कहा कि यह कंगना की अपनी राय है न कि पार्टी की। उन्हें आगे इस तरह के बयान से परहेज करने को कहा गया।

Advertisement