Advertisement

मुजफ्फरपुर: छापेमारी करने गई थी पुलिस, बचकर भाग रहे युवक की ट्रेन से हुई कटकर, मौत के बाद बवाल

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की छापेमारी के दौरान भाग रहे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की रात एक ताड़ी की दुकान पर पुलिस छापा मारने गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर क्यूआरटी जवान की बाइक पकड़ ली. परिजनों […]

Advertisement
मुजफ्फरपुर: छापेमारी करने गई थी पुलिस, बचकर भाग रहे युवक की ट्रेन से हुई कटकर, मौत के बाद बवाल
  • May 25, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की छापेमारी के दौरान भाग रहे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की रात एक ताड़ी की दुकान पर पुलिस छापा मारने गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर क्यूआरटी जवान की बाइक पकड़ ली. परिजनों और लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से युवक की जान गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड को जाम कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कि पुलिस रामदयालु इलाके में रात के वक्त एक ताड़ी की दुकान पर छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखने के बाद भागने लगा और इसी बीच एक ट्रेन गुजर रही थी और उस ट्रेन के चपेट में युवक आ गया. घटना के बाद परिजनों ने शव को रामदयालु रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और मौत का आरोप पुलिस पर लगाया. परिजनों और आक्रोशित लोगों द्वारा रोड जाम करने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची. बता दें कि मृतक युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. मृत युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सोनू कुमार मिस्त्री का काम करता था।

पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

इस घटना के बाद आक्रोशित लोग ने रामदयालु रोड के निकट गुमटी के पास शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और इस बात की खबर मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने. इसके बाद
मौके पर कई थाना की पुलिस के साथ टाउन डीएसपी राघव दयाल भी पहुंचे और स्थानीय लोग को समझाया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान आक्रोशित लोग ने पुलिस की कुछ गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभालते हुए सोनू कुमार के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement