मुजफ्फरपुर: प्यार कहीं भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. भाई की शादी में आए कैमरामैन से ही बहन को प्यार हो गया और दोनों फरार भी हो गया. वहीं इस मामले में लड़की के पिता ने बीते 10 मार्च को अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद इस बात की खुलासा हुआ. यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र के माहना गांव के रहने वाले एक युवक को शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए कहा गया था. जो दूल्हे के बहनोई के गांव का ही युवक था. वहीं युवक ने शादी के माहौल में दूल्हे की बहन से संपर्क बनाया और कुछ ही समय में उसका फोन नंबर ले लिया. इसके बाद दोनों आपस में बातचीत भी करने लगा. इसके बाद मौका देखकर दोनों फरार हो गए।
वहीं अहियापुर थाने में लड़की के पिता की तरफ से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 3 मार्च को शादी हुई थी और 4 मार्च को उनकी पुत्री घर से बाजार की तरफ निकली थी. जिसके बाद पुत्री वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने के बाद भी पुत्री का पता नहीं चला. बाद में उनके दामाद ने फोन पर बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले लड़का जो शादी में वीडियोग्राफी करने के लिए गया था उसी ने लड़की को लेकर फरार हो गया है. वहीं आरोपित युवक के पिता ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि उस लड़की को लेकर लड़का यहां आया था और बाद में दोनों यहां से चला गया. लड़की के पिता ने पुलिस से पुत्री को बरामद करने के लिए गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…