Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुजफ्फरनगर : लगातार हो रही बारिश से ढहा मकान, 2 बच्चे मृत 4 घायल

मुजफ्फरनगर : लगातार हो रही बारिश से ढहा मकान, 2 बच्चे मृत 4 घायल

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में बारिश का प्रकोप इसी प्रकार जारी है. जहां बीते दिनों कई घर लगातार हो रही बारिश का शिकार हो गए थे. एक बार फिर बारिश के कारण घर ढहने की खबर सामने आ रही है. जहां उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लगातार हो रही बारिश के बाद एक मकान ढह गया. […]

Advertisement
  • September 24, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में बारिश का प्रकोप इसी प्रकार जारी है. जहां बीते दिनों कई घर लगातार हो रही बारिश का शिकार हो गए थे. एक बार फिर बारिश के कारण घर ढहने की खबर सामने आ रही है. जहां उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लगातार हो रही बारिश के बाद एक मकान ढह गया. मकान के ढहने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस हादसे से अन्य 4 लोग घायल भी हो गए हैं.

घायलों का चल रहा इलाज

बीते कई दिनों से जारी बारिश के कारण यह मकान गिर गया है. मरने वाले एक ही परिवार के 2 बच्चे हैं. परिवार के अन्य 4 लोग घायल हैं जिनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में करवाया जा रहा है.घटना की जानकारी SDM सदर परमानंद झा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दी है. बता दें, बीते दिनों भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी जिसमें मकान के ढह जाने से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ये हादसा शनिवार को हुआ है.

कई इलाके बने तालाब

कई दिनों की लगातार बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम के कई इलाके तालाब बन गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कई दिनों तक यह बारिश जारी रह सकती है. बारिश को देखते हुए गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, नोएडा, इटावा में शनिवार यानी 24 सितंबर को स्कूल भी बंद रहे. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले कुछ समय के लिए दिल्ली समेत गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद और इसके आस-पास के इलाको में हल्की से लेकर तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो अगले कुछ घंटों तक हरियाणा के राजौंद, असंध, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद में भी बादल बरस सकते हैं. शनिवार को भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कई जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारिश का ये सिलसिला उत्तर भारत में सितंबर के अंत तक जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement