मुजफ्फरनगर: फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका, दो मजदूरों की मौत, एक घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका हुआ। इसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई मंडी थाना क्षेत्र के मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्टरी में केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया, इसमें भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव के रहने वाले सैदा हसन के 42 वर्षीय पुत्र अली नवाज और संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र के रहने वाले रामभोरन (55) की मौत हो गई। वहीं कसौली के रहने वाले प्रभु गंभीर के 60 वर्षीय पुत्र जयपाल हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया है।

खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे परमानंद झा

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, यहां से जयपाल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आने से जयपाल बुरी तरह से झुलस गया है, उसकी हालत बहुत गंभीर है। वहीं इस बात की खबर मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार

Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील

Tags

boiler explodeschemical factoryLatest Muzaffarnagar News in Hindimuzaffarnagarmuzaffarnagar dmMuzaffarnagar Hindi Samacharmuzaffarnagar news in hindiMuzaffarnagar Policemuzaffarnagar ssptwo laborers killedup newsup policeUttar Pradesh Police
विज्ञापन