मुंबई: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ-साथ यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस उपचुनाव में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ के खैर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) पर बड़ा बयान दिया.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ के खैर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) पर बड़ा बयान दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय बनाया जाए या इसे सामान्य संस्थान ही रहने दिया जाए. यह कैसे संभव है कि जो यूनिवर्सिटी देश की जनता के टैक्स से चलती है, वह एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों को कोई आरक्षण न दे. उन्होंने कहा कि वे अपने साधनों से एएमयू में मुसलमानों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने का प्रयास करते हैं और यही मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है.
भारत का संविधान मंडल आयोग की रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियों को आरक्षण देता है, लेकिन आरक्षण की यह सुविधा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्यों नहीं है? जब भारत की जनता का पैसा एएमयू में लगा है तो वहां वंचित और पिछड़े लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नौकरी से लेकर शिक्षा तक हर जगह आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा अपना वोट बैंक बचाने के लिए देश की एकता, अखंडता और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं। आपको बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के साथ दिखा अंजान बच्चा, देखते ही खुशी से झूम उठे, आखिर सच आ ही गया सामने!
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…