Tapti Ganga Express: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुँच रहे हैं। इसी बीच सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया है। सवार यात्रियों का कहना है कि महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। स्टेशन से रवाना होने के 2-3 किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इसमें बी6 कोच के शीशे टूट गए। घटना के बाद से श्रद्धालुओं में दहशत बन गया है।
कुंभ मेले में जाने वाले कई यात्रियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। सोशल मीडिया पर यात्री फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों से ट्रेनों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने अपील कर रहे हैं। घटना को लेकर एक शख्स ने कहा कि वो अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तभी अचानक से पत्थर आने लगे। इस घटना से वो लोग डर गए हैं।
महाराष्ट्र के जलगांव से करीब 2 किलोमीटर बाद ट्रेन पर कुछ असमाजिक तत्वों ने मिलकर पथराव कर दिया। इस घटना में उनके परिजन बाल-बाल बचे हैं। लोगों का कहना है कि ट्रेन पर जानबूझकर पथराव किया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन पर पत्थर मारे, इस वजह से खिड़कियां टूट गई। व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है।उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यूपी सरकार ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा, 1296 रुपये में करें महाकुंभ में हेलीकॉप्टर की सवारी
महाकुंभ में नग्न स्नान करेंगी महिला नागा साधु! वस्त्र धारण करने के लिए करना पड़ेगा इन नियमों का पालन