नई दिल्ली: दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने जुमे की नमाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर मस्जिदों में जगह भर जाती है, तो सड़क पर भी नमाज पढ़ी जाएगी। जमई ने कहा कि यह दिल्ली है, मेरठ या संभल नहीं, जहां प्रशासन ने हाल ही में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई थी। शोएब जमई ने कहा कि दिल्ली में मस्जिद में जगह न होने पर लोग ईदगाह, सड़कों और घरों की छतों पर भी नमाज अदा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
भाजपा नेताओं पर साधा निशाना
AIMIM नेता ने दिल्ली के भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की कि वे अपने नेताओं को रोकें और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयानबाजी न करने की हिदायत दें।
शोएब जामेई ने X पर कहा,
दिल्ली में भी सड़क पर नमाज पर रोक की उठी मांग
गौरतलब है कि यूपी के संभल और मेरठ में प्रशासन ने रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के दौरान सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अब दिल्ली में भी भाजपा के कई नेताओं ने इसी तरह की पाबंदी लगाने की मांग की है, जिससे राजधानी की सियासत गर्मा गई है।
यह भी पढ़ें-
केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं: सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोप में FIR दर्ज