पटना। वक्फ बिल को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। राजद ने इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार को चारों तरफ से घेर लिया है। राबड़ी आवास के बाहर नीतीश के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में NRC और वक्फ संशोधन बिल को लेकर नीतीश के रवैये पर सवाल खड़ा किया गया है। उन्हें गिरगिट से भी तेज रंग बदलने वाला बताया जा रहा।
ईद पर टोपी पहनकर धोखा
पोस्टर पर लिखा है कि गिरगिट तो रंग बदलता था लेकिन ये लोग उससे भी तेज गति से रंग बदलते हैं। इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद पर टोपी पहनकर वक्फ के साथ धोखा किया। एनआरसी पर भी यही किया। सब याद रखा जाएगा। अब चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। पोस्टर मधुबनी बिस्फी के राजद नेता आरिफ जलानी की तरफ से लगाया गया है।
सस्ती पोस्टरबाजी
वहीं भाजपा ने इस पोस्टर पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के लिए लड़ाई लड़कर उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया है। तेजस्वी यादव अपनी नौटंकी बंद कर दें। जदयू ने कहा कि राजद के नेता सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह पोस्टरबाजी कर रहे हैं।