• होम
  • राज्य
  • जामा मस्जिद न आएं मुसलमान…,जुमे की नमाज से पहले कमिश्नर की अपील, संभल में चारों तरफ फोर्स

जामा मस्जिद न आएं मुसलमान…,जुमे की नमाज से पहले कमिश्नर की अपील, संभल में चारों तरफ फोर्स

संभल हिंसा के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। इसे देखते हुए पुलिस मुस्तैद है। चारों तरफ नजर रखी जा रही है।

mosque near the violence was taking place the Maulvi was appealing watching the video will send shivers down your spine muslim cleric viral video sambhal
inkhbar News
  • November 29, 2024 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद आज संभल में पहली बार जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बज गई है हालांकि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। हैं। मुरादाबाद कमिश्नर ने लोगों से अपने आसपास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग प्रयास करें कि नमाज के लिए जामा मस्जिद न आएं।

उकसावे में न आए लोग

मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुमे की नमाज को लेकर पैदल मार्च किया गया है।पीस कमेटी के साथ मीटिंग की गई। कोशिश यही है कि लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें। संभल में इस समय पर्याप्त फोर्स मौजूद है। बाहरी ताकतें न घुसे इसके लिए 16 कंपनियां बाहर की है। कोई उकसावे वाली घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। वहीं आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी तो उसे लेकर भी अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गायब हैं लोग

बता दें कि रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जलाकर ख़ाक कर दिया। हिंसक भीड़ पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव कर रही थी। छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे थे। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। हिंसा के बाद से लोग अपने घरों में ताला लगाकर गायब है।