मुंबई: जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, नेताओं के जुबानी हमले और तेज होते जा रहे हैं. इस बीच शनिवार (9 नवंबर) को छत्रपति संभाजी नगर में एक बैठक के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला। दरअसल, हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपना 15 मिनट पुराना भाषण दोहराया। इसके जवाब में शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उनके बयान पर पलटवार किया.
देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा, महायुति सरकार ने शहर का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा, जिन्होंने बार-बार अत्याचार के बावजूद हिंदू धर्म नहीं छोड़ा। शहर का नाम औरंगजेब का नहीं हो सकता। यह नाम किसी के पिता द्वारा नहीं बदला जा सकता। डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम बंटेंगे तो कटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश दिया है कि एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. इसलिए यहां भगवा रंग दिखना चाहिए. चुनाव यह दिखाने के लिए है कि छत्रपति संभाजीनगर कल भगवा था, आज भगवा है और 23 तारीख को भगवा होगा.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा, ”हमारी महागठबंधन सरकार ने छत्रपति संभाजीनगर के विकास के लिए कभी धन की कमी नहीं होने दी. आपने समृद्धि हाईवे बनाया, आपने ओरिक सिटी बनाई. देश की प्रमुख कंपनियों को इसका मौका दिया गया है’. छत्रपति संभाजीनगर को विकसित किया गया। इस सेक्टर में 73 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. अगर महायुति सरकार दोबारा आई तो यहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के साथ दिखा अंजान बच्चा, देखते ही खुशी से झूम उठे, आखिर सच आ ही गया सामने!
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…