Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कुंदरकी में मुसलमानों ने मचाया ऐसा भौकाल सपा की जमानत जब्त करा दी, योगी गदगद

कुंदरकी में मुसलमानों ने मचाया ऐसा भौकाल सपा की जमानत जब्त करा दी, योगी गदगद

कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि 50 हजार वोटों से जीत मिलेगी लेकिन 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मेरे पक्ष में वोट किया।

Advertisement
UP By Election Result 2024
  • November 23, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुंदरकी उपचुनाव में बीजेपी के रामवीर सिंह ने प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान को 143465 वोट से हराया। रामवीर को 168976 और सपा के रिजवान को सिर्फ 25511 वोट मिले। 60 फीसदी वाले इस सीट पर सपा की जमानत जब्त हो गई। रामवीर सिंह 1.43 लाख वोटों से जीत गए। 31 साल बाद भाजपा को यहाँ एकतरफा जीत मिली है।

उम्मीद से ज्यादा मिले वोट

कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि 50 हजार वोटों से जीत मिलेगी लेकिन 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मेरे पक्ष में वोट किया। इस जीत से मैं अभिभूत हूं। वहीं कुंदरकी जीत को सीएम योगी ने विरासत और विकास की विजय बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो भूले भटके लोग रहे होंगे उन्हें अपनी जाति-गोत्र की याद आ गई होगी।

इन सीटों पर हुआ चुनाव-

  • गाजियाबाद- बीजेपी जीती
  • मीरापुर-बीजेपी जीती
  • कटेहरी-बीजेपी जीती
  • फूलपुर-बीजेपी जीती
  • कुंदरकी-बीजेपी जीती
  • करहल- सपा जीती
  • मझवां-बीजेपी जीती
  • सीसामऊ-सपा जीती
  • खैर-बीजेपी जीती

 

बीजेपी का एक ऐसा नेता जिसने महाराष्ट्र में लगाई हैट्रिक, कर दिया सबको हैरान

झारखंड: हेमंत चुनाव जीते लेकिन उनके इन पांच मंत्रियों को झेलनी पड़ी हार

Advertisement